बलिया : अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मानव सम्पदा पोर्टल से जुड़ी बड़ी खबर, दिसंबर माह के वेतन को लेकर डीएम ने दिये यह निर्देश

Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी विभाग के आहरण वितरण अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनवरी से वेतन भुगतान मानव संपदा पोर्टल से ही किया जाए। इसके साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों के सेवा संबंधी कार्यों का निस्तारण इसी पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मानव संपदा के संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए। कहा कि इससे एक तरफ जहां कर्मचारियों को सहूलियत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सेवा संबंधी अभिलेख मेंटेन रखने में भी साफ पारदर्शिता दिखेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि दिसंबर का वेतन, जो जनवरी में मिलेगा, वह मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही जारी किया जाए। इसके अलावा सर्विस बुक को मानव संपदा पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में परिवर्तित करते हुए सभी प्रकार के अवकाश एवं एसीपी आदि अन्य सेवा संबंधी कार्यों का निस्तारण जनवरी से इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाए।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे

वर्ष 2023 24 की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन दाखिल की जाए। किसी अधिकारी कर्मचारी के ट्रांसफर के बाद कार्यमुक्त किए जाने एवं कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही भी मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही होगी। उन्होंने सभी आहरण वितरण अधिकारियों का निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जी के इन निर्देशों का पूरी जिम्मेदारी व गंभीरता से अनुपालन सुनिश्चित कराएं, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई के जिम्मेदार स्वयं होंगे।

मुख्य कोषाधिकारी हिमांचल यादव ने पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि अगर किसी को कोई भ्रांति हो तो पहले ही दूर कर लें। बैठक में सीएमओ डॉ विजयपति द्विवेदी, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव, जिला विकास अधिकारी उमेश मणि त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी सहित जिले के समस्त विभागों के आहरण वितरण अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.