Ballia News: AIOCD की स्वर्ण जयंती पर बलिया में BCDA ने किया रक्तदान महादान

बलिया: अखिल भारतीय संगठन AIOCD के स्वर्ण जयंती वर्ष और अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) ने शुक्रवार को जीवन रक्षक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन BCDA के तत्वावधान में किया गया।

मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह (प्रधान संपादक, लोक सम्मान) और विशिष्ट अतिथि श्रीधेश्वर शुक्ला (औषधि निरीक्षक) का स्वागत संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह और महामंत्री बब्बन यादव ने अंगवस्त्र भेंट कर किया। सहयोगी संस्था यूपीएमएसआरए के कामरेड एनके सिंह ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: टहलने निकले युवक पर चली गोली, बाल-बाल बचा; तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मुख्य और विशिष्ट अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और फल वितरित कर उनकी सराहना की। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. एसके यादव, राम बचन पाठक, अनिल त्रिपाठी, विशाल सिंह, यशपाल सिंह, अजीत सिंह, श्याम बहादुर वर्मा, अखिलेश सिंह, राजेश, ईशान उपाध्याय, बरमेश्वर पाण्डेय, भारती सिंह, जयवर्धन सिंह, विनोद गुप्ता, प्रवीण राय, संतोष चौरसिया, भरत प्रसाद, संदीप अग्रवाल, हिरु, मनोज श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव, संजय दूबे, प्रमोद गौड़, और कमलेश वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.