- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में बलिया का हथियार तस्कर गिरफ्तार
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में बलिया का हथियार तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर जिले के बदलापुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बलिया के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Ballia News: जौनपुर जिले के बदलापुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बलिया के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
इसके बाद बदलापुर-शाहगंज मार्ग स्थित सरोखनपुर में हाईवे पर पुलिस अंडरपास के पास सघन चेकिंग शुरू की गई. इसी दौरान एक बाइक पर दो लोग आते दिखे। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान पुलिस फायरिंग में संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ भोडू पुत्र रविकांत सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा जिला बलिया घायल हो गया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 04 पिस्टल 315 बोर व 03 जिंदा कारतूस .315 बोर, 02 खोखला कारतूस .315 बोर, 01 मिस कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो बरामद किया गया.
इस बीच संतोष का सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। बदलापुर थाने में उपयुक्त धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।