बलिया:15वीं पुण्यतिथि पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि

बैरिया, बलिया: समाजवादी विचारक और सपा के थिंक टैंक रहे छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 15वीं पुण्यतिथि बुधवार को उनके पैतृक गांव शुभनथही में मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

छोटे लोहिया के निकट सहयोगी और सपा नेता एस.एस. तिवारी ने इस मौके पर कहा कि इलाहाबाद में कांग्रेस सरकार के तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री केशवदेव मालवीया को हराने के बाद अमेरिकी अखबारों ने पहली बार उन्हें 'छोटे लोहिया' कहकर संबोधित किया। इसके बाद देशभर में लोग उन्हें इसी नाम से पुकारने लगे। उन्होंने कहा कि आज देश में ऐसे नेताओं की कमी है जो गरीबों और आम जनता की समस्याओं को बेबाकी से लोकसभा में उठाने का साहस रखते हों।

यह भी पढ़े - Bareilly News: तलवारों से लैस बदमाशों ने घर में बोला धावा, लाखों के जेवरात लेकर फरार

कार्यक्रम में सपा बैरिया विधानसभा अध्यक्ष दशरथ यादव, विनायक मौर्य, श्यामू ठाकुर, संजय मिश्र, बुचुल पंडित, शिवकुमार वर्मा, तारा चंद शर्मा, त्रिभुवन यादव, अमित तिवारी, लक्ष्मण मिश्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.