Ballia School News: बीएसए ने स्कूलों के समय में किया बदलाव, गर्मी को देखते हुए लिया निर्णय

बलिया: जनपद बलिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी की अनुमति के पश्चात जिले के सभी विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन की घोषणा की है। अब 23 अप्रैल 2025 से अग्रिम आदेश तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, मान्यता प्राप्त, मदरसा, सहायता प्राप्त एवं अन्य सभी बोर्ड के हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सुबह 07:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे।

बीएसए ने बताया कि यह निर्णय शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार लिया गया है। भीषण गर्मी और हीटवेव (लू) से होने वाले संभावित नुकसान को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। साथ ही सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों के लिए छाया, शुद्ध पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें और इस अवधि में कोई भी आउटडोर शारीरिक गतिविधि न कराएं।

यह भी पढ़े - Ballia News: शिक्षक समस्याओं को लेकर 1 मई को बलिया में प्राशिसं करेगा आवाज बुलंद- जितेन्द्र सिंह

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.