Ballia Road Accident : बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल, एक रेफर

बैरिया, बलिया : एनएच 31 पर स्थित पनहेरिया के इनार (सोनबरसा) के सामने गुरुवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां से एक घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरे घायल का उपचार कर छोड़ दिया गया।

बताया जा रहा है कि बिहार के छपरा जनपद अंतर्गत रसूलपुर निवासी राजन सिंह (35) तथा सुखदेव सिंह दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां बेटी की शादी के संबंध में आए हुए थे। वहां से बातचीत होने के बाद दोनों लोग पल्सर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। एनएच 31 पर सोनबरसा गांव के आगे पनहेरिया के इनार के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गए। दुर्घटना के बाद सामने से आ रहा बाइक चालक अपनी बाइक लेकर भाग खड़ा हुआ। जबकि राजन सिंह और सुखदेव सिंह सड़क पर घायल होकर गिर गए।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर लिया बाढ़ का जायजा, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

राहगीरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां सिर, सीना व पैर में गंभीर चोट होने की वजह से सुखदेव सिंह को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। राजन सिंह ने फोन करके बहुआरा से अपने रिश्तेदारों को बुलाया, जो सोनबरसा अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से घायल सुखदेव सिंह को एंबुलेंस से छपरा जिला अस्पताल के लिए ले गए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.