Ballia News: अब बदलेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, 45 नए राजस्व गांव होंगे शामिल

बलिया। जिले की नगर पालिका परिषद, बलिया के स्वरूप में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर क्षेत्र के विस्तार, नगरीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और नगरपालिका की आय बढ़ाने के उद्देश्य से एक बड़ा प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस प्रस्ताव के तहत बलिया नगर पालिका में 45 नए राजस्व गांवों को शामिल करने की संस्तुति की गई है।

जिलाधिकारी ने यह प्रस्ताव विशेष सचिव, नगर विकास अनुभाग-6, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को प्रेषित किया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही नगर पालिका परिषद, बलिया का भौगोलिक क्षेत्रफल और प्रशासनिक दायरा काफी बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़े - Bareilly News: तलवारों से लैस बदमाशों ने घर में बोला धावा, लाखों के जेवरात लेकर फरार

इन गांवों को किया गया है शामिल करने का प्रस्ताव

जमुआ, गोपालपुर, अराजी माफी पिपरा, मुर्की, सहोदरा, सहरसपाली, तिखमपुर, सोनाडाबर, पटखौली मुहल्ला यारपुर, पुरन्दरपुर मुहल्ला हरपुर, रघुनाथपुर, अमृतपाली, अराजी माफी अमृतपाली, बहादुरपुर, जीराबस्ती, देवकली, परिखरा, छोड़हर, अगरसण्डा, सर्फुद्दीनपुर उर्फ मुबारकपुर, सर्फुद्दीनपुर, खाप सर्फुद्दीनपुर, माल्देपुर, तारनपुर, परसीपट्टी, बहेरी, प्रेमचक, निधरिया, लच्छिरामपुर, भगवानपुर, जलालपुर, हैबतपुर, हैबतपुर खाप, रामपुर महावल, नसीराबाद, खाप नसीराबाद, खाप भगवानपुर, बिजौरा, देवरियांकलां, देवरिया खुर्द, मंसूरपुर, परमन्दापुर, कचारा, खोड़ीपाकड़ और खाप खोड़ीपाकड़।

इस कदम से नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों को नगर पालिका की ओर से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही नगरपालिका की आय भी बढ़ेगी, जिससे विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। शासन स्तर पर इस प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई शुरू होने की उम्मीद है।

नगर पालिका परिषद बलिया के नए मानचित्र का स्वरूप अब पूरी तरह से बदलने वाला है, जिससे शहर का भविष्य और भी समृद्ध और व्यवस्थित हो सकेगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.