Ballia News: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो अन्य घायल

Ballia News: नरहीं थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोवन्था पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नरहीं गांव निवासी कृष्णा राय उर्फ चुन्नू (32) के रूप में हुई है। वहीं, साथ में बाइक पर सवार जीतेंद्र राम (38) और सोनू राम (32) घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़े - Barabanki News: प्रेमिका ने शादी के दिन प्रेमी संग फंदा लगाकर दी जान, साड़ी से एक ही पेड़ पर लटके मिले दोनों शव

बताया जा रहा है कि तीनों युवक तेतारपुर में किसी को पैसा देने जा रहे थे। इसी दौरान सोवन्था पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

सूचना पर नरहीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे की खबर लगते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.