- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: लोकरंग उत्सव में होगा लोक कलाकारों का जमावड़ा.
Ballia News: लोकरंग उत्सव में होगा लोक कलाकारों का जमावड़ा.

बलिया : बलिया की साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से लोक कलाकारों को मंच प्रदान करने एवं लोक कलाओं को जीवंत करने के लिए दो दिवसीय लोकरंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का थीम 'लोक से लोकतंत्र' होगा। इसको लेकर बलिया कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में रविवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें तैयारी के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक समिति बनाई गई, जिसमें उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह डॉक्टर इफ्तेखार खान, डॉक्टर कदम्बिनी सिंह, ट्विंकल गुप्ता, वंदना गुप्ता, शैलेंद्र मिश्र, कृष्ण कुमार यादव मिट्ठू, आनंद कुमार चौहान और अनुपम पांडेय को शामिल किया गया है। बैठक में आनंद कुमार चौहान, सुशील केसरी, अनुपम पांडेय, आलोक यादव, राहुल चौरसिया, यश गुप्ता, रामकुमार, मौसम कुमार, अमन, जन्मेजय, कुमार धैर्य, गुड़िया चौहान, आलिया, शालिनी गुप्ता, सुप्रिया, खुशी, भाग्यलक्ष्मी, रिया, श्रेया व सानिया इत्यादि उपस्थित रही।