Ballia News : शादी देखने गये युवक को बना दिया दूल्हा, Video देख नहीं रोक पायेंगे हंसी

Ballia News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बम्पर फर्जीवाड़े का सच सामने आने के बाद शासन-प्रशासन एक्शनमोड में है। शासन ने जहां जांच का आदेश दिया है, वहीं बलिया डीएम की संस्तुति पर सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) सुनील कुमार यादव को समाज कल्याण निदेशक ने निलम्बित कर दिया है। आरोपी अधिकारी के अलावा 8 अपात्र लाभार्थियों के खिलाफ मनियर थाने में धारा 419, 420 और 409 के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इस बीच, एक और Video सामने आया है।

यह भी पढ़े - डीजीपी मुख्यालय ने 11 डिप्टी एसपी का किया तबादला, 6 को मिली नियमित तैनाती

इस Video में मनियर इंटर कॉलेज में 25 जनवरी को सम्पन्न मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 568 जोड़ों में शामिल एक तथाकथित दूल्हा सामने आया है। पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए युवक अपनी उम्र 19 साल बता रहा है। बता रहा है कि, वह शादी देखने के लिए गया था। वहां, 2-3 हजार का लालच देकर उसे दूल्हा बना दिया। हमने खुद अपने गले में माला डाली और फोटो खिंचवाई। 
 
Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.