Ballia News: जिलाधिकारी ने कहा समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण करे निस्तारण

बलिया तक: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को तहसील बेल्थरारोड में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने पेंशन, जल जमाव, राशन कार्ड, भूमी विवाद, सड़क, पानी, नाली, स्वास्थ्य, राजस्व और सुरक्षा से संबंधित मामले आये।

बलिया तक: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को तहसील बेल्थरारोड में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने पेंशन, जल जमाव, राशन कार्ड, भूमी विवाद, सड़क, पानी, नाली, स्वास्थ्य, राजस्व और सुरक्षा से संबंधित मामले आये। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए कार्य जल्द से जल्द उसका निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कुल 145 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए थे, जिसमे 03 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन मामलो में भूमि विवाद हो उसमे पुलिस और राजस्व विभाग की सयुक्त टीम मौक़ा पर मुआइना करने के उपरांत ही कार्यवाही करें। कार्यवाही करते समय दोनों पक्षो की बात अवश्य सुनी जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता ।

यह भी पढ़े - दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बलिया में जश्न

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीएमओ डा. जयंत कुमार, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक इंद्राज, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राम जतन यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मो मुमताज, जिला समाज कल्याण अधिकारी बी के सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पांडेय, परियोजना अधिकारी डूडा राधा मोहन यादव, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा रोली विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई सी बी पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, एसडीएम ए आर फारुकी, वीडियो मधु छंदा सिंह, सीडीपीओ सरस्वती शाक्या, गन्ना सुपरवाइजर मोनिका सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.