Deoria News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आई बाइक, एक युवक की मौत, दो गंभीर

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। दीर्घेश्वरनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभिमन्यु गोंड उर्फ मोनू (30) निवासी कसिला गांव, थाना असाव, सिवान (बिहार) के रूप में हुई है। उसके साथ गोलू यादव और विद्यार्थी पाल (25) भी थे। तीनों दोस्त दो मोटरसाइकिल से मझौलीराज स्थित दीर्घेश्वरनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में ठेकेदार पर हमला, मजदूरी मांगना पड़ा भारी

बताया गया कि जैसे ही वे मझौलीराज-भाटपार रानी मार्ग पर रौनी गंगा चक गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान देर रात मोनू की मौत हो गई, जबकि गोलू और विद्यार्थी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.