Ballia News: ब्रेजा कार में 292 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बलिया: एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 292 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई माल्देपुर मोड़ पर की गई, जहां पुलिस ने एक ब्रेजा कार से भारी मात्रा में शराब बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम और धारा 318(4), 319(2), 336(2), 338, 340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी कैसे हुई

नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम गड़वार तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि माल्देपुर मोड़ पर खड़ी एक ब्रेजा कार में भारी मात्रा में शराब है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार में बैठा चालक घबरा गया और गाड़ी का गेट खोलकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़े - Hapur News: हापुड़ में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार पांच की मौत, चार मासूम भी शामिल

गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम सनी कुमार (पुत्र लल्लन प्रसाद, निवासी – कंकड़बाग, थाना कंकड़बाग, जिला पटना, बिहार) बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह हरियाणा के गुड़गांव से शराब लाकर पटना में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था, खासतौर पर होली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के इरादे से।

बरामद शराब का विवरण

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें विभिन्न ब्रांड की शराब की 292 बोतलें मिलीं, जिनमें शामिल हैं:

  • रेड लेबल – 78 बोतलें
  • ब्लेंडर प्राइड – 70 बोतलें
  • सिग्नेचर – 08 बोतलें
  • रॉयल स्टैग – 65 बोतलें
  • बैलेन्टाइन – 37 बोतलें
  • ब्लैक एंड व्हाइट – 20 बोतलें
  • 100 पाइपर – 08 बोतलें
  • ब्लैक डॉग – 06 बोतलें

(प्रत्येक बोतल 750 एमएल की थी)

फर्जी नंबर प्लेट और गाड़ी के कागजात में गड़बड़ी

बैलेन्टाइन और रेड लेबल ब्रांड की बोतलों पर कोई बारकोड नहीं था, जिससे उनके असली होने पर संदेह हुआ।

सिग्नेचर, ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टैग, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर और ब्लैक डॉग ब्रांड की बोतलों पर "फॉर सेल इन हरियाणा ओनली" अंकित था।

पुलिस ने जब कार की नंबर प्लेट, चेसिस नंबर और इंजन नंबर की जांच की, तो सभी अलग-अलग पाए गए, जिससे यह साफ हुआ कि नंबर प्लेट फर्जी थी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. निरीक्षक विश्वनाथ यादव (प्रभारी सर्विलांस)

2. उपनिरीक्षक हितेश कुमार (प्रभारी स्वाट टीम)

3. उपनिरीक्षक गिरीजेश सिंह (नगर कोतवाली)

4. मुख्य आरक्षी मंगला सिंह (स्वाट टीम)

5. मुख्य आरक्षी दिलीप पाठक (स्वाट टीम)

6. मुख्य आरक्षी रोहित कुमार (सर्विलांस टीम)

7. मुख्य आरक्षी देवेंद्र सरोज (स्वाट टीम)

8. मुख्य आरक्षी अमरदेव यादव (स्वाट टीम)

9. आरक्षी विश्वविजय सिंह (स्वाट टीम)

10. आरक्षी विकास सिंह (सर्विलांस टीम)

11. आरक्षी अर्जुन यादव (सर्विलांस टीम)

12. आरक्षी विनोद रघुवंशी (सर्विलांस)

13. आरक्षी सूर्यप्रकाश (स्वाट टीम)

14. आरक्षी पंकज सिंह (स्वाट टीम)

15. आरक्षी धर्मेंद्र यादव (नगर कोतवाली)

16. आरक्षी अजय कुमार यादव (नगर कोतवाली)

17. आरक्षी दीपक यादव (नगर कोतवाली)

गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह अवैध शराब तस्करी का कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है और इसमें कौन-कौन शामिल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.