Ballia News: प्रयागराज सांसद ने जूनियर हाई स्कूल में नवनिर्मित कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण, बच्चों को दी शिक्षा पर जोर देने की प्रेरणा

बलिया। प्रयागराज के सांसद कुंवर उज्जवल रमण ने अपने पिता कुंवर रेवती रमन सिंह की सांसद निधि से जूनियर हाई स्कूल करनई विशुनपुरा में निर्मित कक्षा कक्ष का रविवार को लोकार्पण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए सांसद उज्जवल रमण ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए बिना विकसित भारत की कल्पना अधूरी है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए विद्यालय के संस्थापक गिरिजा शंकर राय को उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 1968 में विद्यालय की स्थापना कर गिरिजा शंकर राय ने यह साबित किया कि उनके मन में शिक्षा के प्रति अपार आदर और समाज के लिए समर्पण था।

यह भी पढ़े - Lucknow News: भीड़भाड़ में बुर्का पहनकर करती थीं पर्स चोरी, अमीनाबाद पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

सांसद का हुआ जोरदार स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सांसद का शिक्षकों, छात्रों और उपस्थित गणमान्य लोगों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मंच पर गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र राय ने सांसद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुधीर राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानंद राय, पारस ठाकुर और बेचू राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश तिवारी ने किया, जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्भय शंकर राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सांसद की अपील

सांसद ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर सुविधाएं और वातावरण उपलब्ध कराना हमारा प्राथमिक दायित्व है। उन्होंने सभी अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल रहा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर/बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके...
फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप
सीएमओ के निरीक्षण में खुली सीएचसी बांसडीह की पोल, अधीक्षक समेत 11 कर्मी गैरहाज़िर, वेतन कटौती के आदेश
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.