Ballia News: सड़क हादसे में राहगीर की मौत, बाइक सवार गंभीर घायल

हल्दी, बलिया: हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड ढाले पर हुए सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, सीताकुंड निवासी विरजानंद तिवारी (65) पुत्र स्व. जगन्नाथ तिवारी शुक्रवार की शाम सीताकुंड चट्टी पार कर रहे थे, तभी हल्दी से बलिया की ओर तेज गति से जा रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक शशिकांत यादव (45) पुत्र सत्यपाल यादव, निवासी बादिलपुर, बलिया भी बुरी तरह घायल हो गए।

यह भी पढ़े - UP Crime News: मामूली टक्कर पर दबंगों ने युवक को पीटा, पिस्टल छीनकर लूटी नकदी और चेन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां इलाज के दौरान विरजानंद तिवारी की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं, गंभीर रूप से घायल बाइक सवार शशिकांत यादव का इलाज अस्पताल में जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.