Ballia News: नाबालिग अपहृता को भगाने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, संपत्ति जब्ती की चेतावनी

बलिया: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसडीह कोतवाली पुलिस ने नाबालिग अपहृता को भगाने के मामले में फरार अभियुक्त मन्नू चौहान उर्फ सूरज चौहान (पुत्र रघुनाथ चौहान, निवासी वार्ड नंबर 9, कस्बा रेवती, थाना रेवती, बलिया) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2)/87 BNS के तहत दर्ज मामले में न्यायालय के आदेश पर BNSS की धारा 84 के अंतर्गत उद्घोषणा की कार्यवाही की। अभियुक्त लंबे समय से फरार है और कोर्ट में भी पेश नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: गौ तस्करी में पुलिस मुठभेड़, एक तस्कर ढेर, दो घायल; हेड कांस्टेबल की कुचलकर मौत

कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई, जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर वह निर्धारित समयावधि में न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता, तो उसकी चल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस कार्रवाई के दौरान विवेचक उप निरीक्षक नीरज यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस अब अभियुक्त की गिरफ्तारी और आगे की कानूनी प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.