जम्मू-कश्मीर: बारामूला में अनैतिक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, एक महिला समेत चार गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में अनैतिक तस्करी से जुड़े एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस रैकेट की गतिविधियों को लेकर विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर कुंजेर थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने त्वरित और समन्वित प्रयासों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में अब्दुल अहद वजा, मोहम्मद अब्दुल्ला वजा और बिलाल अहमद भट शामिल हैं, जबकि महिला की पहचान गोपनीय रखी गई है।

यह भी पढ़े - PM मोदी आदमपुर एयरबेस पर बोले: आपकी बहादुरी को सलाम करने आया हूं

पुलिस ने अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े किसी बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने और उसे जड़ से खत्म करने के लिए जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.