- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: 5894 वाहनों की आरसी होगी रद्द, चालान शुल्क न जमा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी...
Jaunpur News: 5894 वाहनों की आरसी होगी रद्द, चालान शुल्क न जमा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

जौनपुर: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। जौनपुर जिले में 5894 वाहनों के पंजीकरण (आरसी) निरस्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। ये सभी वाहन वर्ष 2023-24 से लंबित चालान शुल्क का भुगतान नहीं करने वालों की सूची में शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 5894 वाहनों में सबसे अधिक करीब तीन हजार दोपहिया वाहन शामिल हैं, जबकि 860 व्यावसायिक वाहन — जैसे बस, ऑटो और ट्रक — भी इस सूची में हैं। इन सभी का चालान तो हुआ, लेकिन चालान राशि अभी तक जमा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि लंबित चालानों की कुल राशि लगभग 40 से 50 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। इनमें से कुछ मामलों की सुनवाई न्यायालय में भी लंबित है।
टीएसआई सुशील मिश्र ने बताया कि चालान किए गए वाहनों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर संदेश भेजे गए थे, लेकिन अधिकांश वाहन मालिकों ने फिर भी शुल्क जमा नहीं किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब एआरटीओ कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऐसे वाहनों की आरसी रद्द करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।