बलिया : मधुमक्खियों के हमले में अधेड़ की मौत, गांव में दहशत का माहौल

लक्ष्मणपुर, बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया, जहां मधुमक्खियों के हमले में 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। नरहीं गांव निवासी टुनटुन गोंड उर्फ रूखानी (50) बीते 29 अक्टूबर की दोपहर गांव से बाहर मयदनवा कुटी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बागीचे में मौजूद मधुमक्खियों के बड़े झुंड ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

टुनटुन खुद को बचाने के लिए भागते रहे, मगर मधुमक्खियों का पीछा नहीं छूटा। भारी संख्या में डंकों के चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल CHC नरहीं पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान टुनटुन की मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lucknow News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 39 यात्री

हमले में दो गायें भी जख्मी हो गईं। इस घटना के बाद ग्रामीणों और किसानों में दहशत फैल गई है, क्योंकि इसी इलाके में मधुमक्खियों का झुंड सक्रिय बताया जा रहा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.