- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
Ballia News: बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के गौरीताल घोसा गांव के पास शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बम जी मंदिर के समीप उस समय हुई जब तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीयर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सत्येंद्र ने दम तोड़ दिया, जबकि रवि की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।