- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: प्रेमी से नाराज युवती ने उठाया खौफनाक कदम, फेसबुक से शुरू हुआ रिश्ता पहुंचा जहरखुरानी त...
Ballia News: प्रेमी से नाराज युवती ने उठाया खौफनाक कदम, फेसबुक से शुरू हुआ रिश्ता पहुंचा जहरखुरानी तक

बलिया, पकड़ी: शनिवार रात बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के एकभीटिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बस्ती से आई एक युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में युवती को पहले स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है और परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं।
हाल ही में जब मनीषा ने आशीष पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। प्रेमी के बदले रवैये से आहत होकर मनीषा ने शुक्रवार को पकड़ी थाने में आशीष के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की और समझा-बुझाकर छोड़ दिया।
इसके अगले ही दिन मनीषा दोबारा आशीष के गांव पहुंची और घर के बाहर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
पकड़ी थानाध्यक्ष लालमणि सरोज ने बताया कि युवती और युवक के बीच प्रेम संबंध था। अनबन और तनाव के कारण युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फिलहाल युवती सुरक्षित है।