Flood in Ballia : बलिया में उग्र हुई गंगा, हाई लेवल की ओर बढ़ा जलस्तर, प्रशासन अलर्ट मोड में

मझौवां, बलिया। गंगा नदी की लहरें इन दिनों अपने उफान पर हैं। लाल निशान को पार कर चुका जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई संपर्क मार्ग जलमग्न हो चुके हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।

गंगा पार की स्थिति भयावह

विशेषकर गंगा पार के चक्की-नौरंगा इलाके में हालात और भी विकराल होते जा रहे हैं। यहां नदी की धार ने कटार का रूप ले लिया है, जो चक्की-नौरंगा गांव के अस्तित्व को ही निगलने को आतुर दिख रही है। निर्माणाधीन शिव मंदिर के बाद अब सरकारी विद्यालय भी खतरे की जद में आ गया है। गांव के लोग लगातार सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - मायावती ने लिया बड़ा फैसला: अब स्मारकों के दर्शन नहीं करेंगी, सुरक्षा व्यवस्था सुधार के चलते आमजन को परेशानी से मिलेगी राहत

एनडीआरएफ की सक्रियता और प्रशासन की निगरानी

बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय हैं, जो लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। एनएच-31 के दक्षिणी किनारे पर बसे इलाकों में पानी के दबाव को रोकने के लिए बालू की बोरियों से बंधों को मजबूत किया जा रहा है।

तेजी से बढ़ रहा है जलस्तर

शनिवार की शाम गायघाट गेज पर गंगा का जलस्तर 59.100 मीटर रिकॉर्ड किया गया। यहां नदी प्रति घंटे तीन सेंटीमीटर की गति से बढ़ रही है। पूर्वानुमान के अनुसार, तीन अगस्त की सुबह तक यह जलस्तर 59.650 मीटर तक पहुंच सकता है।

खतरे का निशान : 57.615 मीटर

रिकॉर्ड उच्चतम जलस्तर (2016) : 60.390 मीटर

बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी

जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सुघरछपरा, जगछपरा, शुक्लछपरा, गरया, गोपालपुर, उदईछपरा, दूबेछपरा, नौरंगा, भुआलछपरा और उपाध्याय टोला जैसे इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। इसके कारण एनएच-31 के दक्षिणी हिस्से में बसी कई बस्तियों और आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों पर भी पानी का खतरा मंडराने लगा है।

बलिया में गंगा की उफनती लहरें प्राकृतिक आपदा का संकेत दे रही हैं। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है, लेकिन स्थानीय लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.