सीनियर स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप में बलिया बना उपविजेता, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

बलिया : 50वीं पुरुष स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जोन सी, आजमगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में जिला कबड्डी एसोसिएशन बलिया की टीम उपविजेता रही। जिले का सम्मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के साथ टीम कोच और टीम मैनेजर को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला ओलम्पिक एसोसिएशन एवं बलिया कबड्डी एसोसिएशन द्वारा सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।

इंजीनियर अरुण सिंह (अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ बलिया) की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र भगत ने खिलाडियों का हौसला बढ़ाते हुए और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। वहीं, विशिष्ट अतिथि जवाहर प्रसाद यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी, मिथिलेश श्रीवास्तव सचिव, शम्भूनाथ गुप्ता कोषाध्यक्ष, डॉ अरविंद शुक्ला सचिव, अरविंद सिंह सचिव, डॉ अजय प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, अजीत सिंह सचिव, मैन यादव मैनेजर, कुंदन गुप्ता प्रशिक्षक, प्रभात राय प्रशिक्षक, प्रेमचंद, सोनू कुमार इत्यादि लोगों ने खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। विशेष रूप से टीम कैप्टन आनंद यादव, टीम कोच अजीत सिंह व टीम मैनेजर मैन यादव को सम्मानित किया गया। संचालन पंकज सिंह सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन ने किया।

यह भी पढ़े - Ballia: बोरे में मिला 10 वर्षीय शिवम का शव, चार बहनों का इकलौता भाई था — क्षेत्र में फैली सनसनी

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.