- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलियाः बैरिया चौकी इंचार्ज पर लगे घर में घुसकर तोड़फोड़ और महिलाओं से बदतमीजी के आरोप
बलियाः बैरिया चौकी इंचार्ज पर लगे घर में घुसकर तोड़फोड़ और महिलाओं से बदतमीजी के आरोप

बलियाः बैरिया के चौकी इंचार्ज जयप्रकाश और उनके सहयोगियों पर एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और महिलाओं से बदतमीजी करने के आरोप लगे हैं।
बलियाः बैरिया के चौकी इंचार्ज जयप्रकाश और उनके सहयोगियों पर एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और महिलाओं से बदतमीजी करने के आरोप लगे हैं।
इसे लेकर ग्रामीणों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चौकी इंचार्ज व संबंधित पुलिसकर्मियों पर एफआईआर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो अगले गुरुवार को हजारों ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन व तहसील का घेराव करेंगे।
बता दें कि सनोज यादव पर एक मुकदमे के मामले में न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसमें उच्च न्यायालय ने बुधवार को गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इस आदेश को मंटन वर्मा ने एसएचओ धर्मवीर सिंह के मोबाइल पर भेज दिया था। लेकिन इसके बाद भी चौकी इंचार्ज की ओर से गिरफ्तारी के लिए सनोज यादव के घर छापेमारी की गई।
बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह का कहना है कि अगर हाईकोर्ट का स्थगन आदेश है तो रजिस्ट्री से भिजवाना चाहिए अथवा थाने में स्थगन आदेश की कॉपी को रिसीव करवाना चाहिए था। अगर हाईकोर्ट का आदेश मेरे व्हाट्सएप पर भेजा भी गया होगा तो मैं देखा नहीं है। तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप बेबुनियाद है।