बलिया में 24 घंटे में दो आत्महत्याएं, जिले में छाया सन्नाटा

बलिया। जिले में बृहस्पतिवार की शाम दो अलग-अलग स्थानों पर हुई आत्महत्या की घटनाओं से मातम पसर गया। एक ओर अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी, तो दूसरी ओर एक किशोर ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

उभांव थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के सामने गोरखपुर-वाराणसी रेल प्रखंड पर रौसड़ा गांव निवासी दिनेश यादव (60) ने दादर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मृतक लंबे समय से मानसिक रोग से पीड़ित था।

यह भी पढ़े - Ballia News : नहर में मिला लापता अधेड़ का शव, ब्रह्म बाबा स्थान के पास मिला अज्ञात युवक

वहीं, सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर नहर पुलिया पर भरतपुरा गांव निवासी पार्थिव पटेल (16) ने नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। किशोर जन्मजात गूंगा और बहरा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन दोनों घटनाओं से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.