बलिया: अपराधियों पर कार्रवाई, जिला बदर, मुकदमे और गिरफ्तारी

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर निवासी संजय सिंह उर्फ बबलू को छह माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है। रसड़ा पुलिस ने संजय सिंह के आपराधिक इतिहास को देखते हुए गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

हरिपुर गांव में बवाल, 19 पर केस दर्ज

बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में मंगलवार को हुए विवाद में चार नामजद समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े - Aligarh News: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई पुलिस वैन, दरोगा समेत पांच की मौके पर मौत

मंगलवार को गांव में एक विवादित जमीन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रखने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। पुलिस अफसरों ने प्रतिमा हटवाने का प्रयास किया, तो भीड़ उग्र हो गई। हालाँकि, पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया।

सूचना पर पहुंचे एएसपी (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने मामले की जांच और आरोपियों से पूछताछ की। एसओ अजय पाल ने बताया कि हरिपुर निवासी अंजली गिरी की तहरीर पर चार नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच और आरोपियों की तलाश जारी है।

शराब तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार

सिकंदरपुर थाना पुलिस ने 180 पीस देशी शराब के साथ दो तस्करों – कठौड़ा निवासी श्रीभगवान और सत्येंद्र राजभर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, ये दोनों कठौड़ा स्थित देशी शराब की दुकान के पीछे बागीचे में शराब भरकर बिहार ले जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.