- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- Bahraich News: भाभी और तीन भतीजियों को नदी में फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, शव की तलाश जारी
Bahraich News: भाभी और तीन भतीजियों को नदी में फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, शव की तलाश जारी

बहराइच। जिले के रमईपुरवा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी भाभी और तीन भतीजियों को शारदा नदी में धकेलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी अनिरुद्ध कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अब भी फरार है।
भाई की हत्या का आरोपी है अनिरुद्ध
सुमन अपने पति संतोष की हत्या मामले की मुख्य गवाह थी और अनिरुद्ध उस पर गवाही बदलने का दबाव डाल रहा था।
नदी में धकेल कर मार डाला
पुलिस पूछताछ में अनिरुद्ध ने कबूल किया कि 14 अगस्त को उसने सुमन और बच्चियों को मिहीपुरवा बुलाया और फिर लखीमपुर खीरी जिले के खम्हरिया इलाके में शारदा नदी के पुल से नीचे धकेल दिया।
शिकायत सुमन की मां ने 19 अगस्त को दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को मोतीपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
शवों की तलाश जारी
एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटनास्थल के पास से सुमन और बच्चियों के कपड़े, एक जूता और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। हालांकि चारों शव अभी तक नहीं मिले हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।