Ballia News: सीयर के खंदवा गांव में सैकड़ों साल पुराना मेला, हिंदू-मुस्लिम एकता की बनी मिसाल

बलिया। सीयर क्षेत्र के खंदवा गांव में गुरुवार को परंपरागत सालाना मेले का आयोजन किया गया। सैकड़ों साल से लग रहा यह मेला गांव की सांस्कृतिक विरासत और भाईचारे का प्रतीक माना जाता है।

मेले में आसपास के ग्रामीणों ने खूब उमंग के साथ हिस्सा लिया। छोटे दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाईं, जहां हस्तशिल्प की वस्तुओं से लेकर खिलौनों और खाने-पीने की चीजों की जमकर बिक्री हुई। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी जलेबी, चाट, समोसा और कचौड़ी का स्वाद लेते नजर आए।

यह भी पढ़े - UP में बड़ा कार्रवाई : फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने वाले 22 शिक्षक बर्खास्त, बलिया के दो भी शामिल, वेतन रिकवरी व FIR का आदेश

गांव के बुजुर्ग विजय सिंह उर्फ चांजी ने बताया कि यह मेला पीर स्थल पर लगता है। परंपरा के अनुसार इस बार भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पीर पर चादर चढ़ाई। यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता और सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल भी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.