Varanasi News: सनबीम स्कूल के टीचर की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, कार पार्किंग विवाद से भड़की वारदात, 3 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। शहर में गुरुवार रात कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद खूनी वारदात में बदल गया। दबंगों ने सनबीम स्कूल के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (48) की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले उन्हें हाथ-पैर से पीटा, फिर ईंट से सिर कुचल दिया और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किया। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात 3 बजे तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।

अपार्टमेंट की पार्किंग को लेकर बढ़ा विवाद

घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीरनगर स्थित मातृछाया अपार्टमेंट की है। जानकारी के अनुसार, डॉ. प्रवीण झा बाजार से लौटकर कार बेसमेंट में खड़ी कर रहे थे। इस पर अपार्टमेंट के ही निवासी प्रवीण कुमार झा और आदर्श कुमार सिंह पटेल ने आपत्ति जताई। कार हटाने की बात पर शुरू हुई कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई।

यह भी पढ़े - Bijnor News: ग्लास में पेशाब कर बर्तनों पर छिड़कती दिखी नौकरानी, सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस के हवाले

आरोप है कि दोनों ने मिलकर पहले शिक्षक को पीटा, फिर ईंट से वार कर दिया। इसी दौरान उनका एक और साथी लोहे की रॉड लेकर पहुंचा और शिक्षक के सिर पर हमला कर दिया। लगातार पिटाई से प्रवीण झा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावर तब तक मारपीट करते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई और फिर फरार हो गए।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ शिक्षक को पास के लाइफ हॉस्पिटल ले गए। वहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट को मौत का कारण बताया गया है।

तीन आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने देर रात दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

पीएम मोदी ने बढ़ाया पैरा-स्पोर्ट्स का हौंसला, नई दिल्ली 2025 में 104 देशों के 2,500 से ज्यादा प्रतिभागी उतरेंगे मैदान में पीएम मोदी ने बढ़ाया पैरा-स्पोर्ट्स का हौंसला, नई दिल्ली 2025 में 104 देशों के 2,500 से ज्यादा प्रतिभागी उतरेंगे मैदान में
नई दिल्ली: भारतीय पैरा-स्पोर्ट्स के लिए एक ऐतिहासिक पल के रूप में, श्रीमती वनाति श्रीनिवासन, विधायक और पैरालंपिक कमेटी ऑफ...
Ballia News: सीयर के खंदवा गांव में सैकड़ों साल पुराना मेला, हिंदू-मुस्लिम एकता की बनी मिसाल
Bijnor News: ग्लास में पेशाब कर बर्तनों पर छिड़कती दिखी नौकरानी, सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस के हवाले
Bijnor News: रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन से टकराए दो किशोर, मौके पर मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम
लखनऊ में ऑनलाइन गेम की लत से परेशान इंटर छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.