- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: सनबीम स्कूल के टीचर की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, कार पार्किंग विवाद से भड़की वारदात,
Varanasi News: सनबीम स्कूल के टीचर की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, कार पार्किंग विवाद से भड़की वारदात, 3 आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। शहर में गुरुवार रात कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद खूनी वारदात में बदल गया। दबंगों ने सनबीम स्कूल के शिक्षक डॉ. प्रवीण झा (48) की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले उन्हें हाथ-पैर से पीटा, फिर ईंट से सिर कुचल दिया और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किया। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात 3 बजे तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
अपार्टमेंट की पार्किंग को लेकर बढ़ा विवाद
आरोप है कि दोनों ने मिलकर पहले शिक्षक को पीटा, फिर ईंट से वार कर दिया। इसी दौरान उनका एक और साथी लोहे की रॉड लेकर पहुंचा और शिक्षक के सिर पर हमला कर दिया। लगातार पिटाई से प्रवीण झा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावर तब तक मारपीट करते रहे जब तक उनकी मौत नहीं हो गई और फिर फरार हो गए।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ शिक्षक को पास के लाइफ हॉस्पिटल ले गए। वहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट को मौत का कारण बताया गया है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने देर रात दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
