- Hindi News
- बिहार
- Gopalganj News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता ने ढाई माह के मासूम की गला घोंटकर हत्या, श...
Gopalganj News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता ने ढाई माह के मासूम की गला घोंटकर हत्या, शव दबाकर फरार

गोपालगंज। जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ढाई महीने के नवजात बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को मिट्टी में दबा दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चे की मां प्रीति कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
प्रेम विवाह के बाद मासूम की हत्या
आरोप है कि पिता दाऊद अंसारी तलाक लेना चाहता था, लेकिन बच्चा होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। इसी वजह से उसने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर शव गांव के बाहर दफना दिया।
गांव में आक्रोश
इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग मासूम की मौत से स्तब्ध हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।