- Hindi News
- भारत
- CM योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक, बॉम्बे हाईकोर्ट पहले खुद देखेगा मूवी, फिर सुनाएगा फै...
CM योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक, बॉम्बे हाईकोर्ट पहले खुद देखेगा मूवी, फिर सुनाएगा फैसला
14.png)
मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी’ की रिलीज पर सस्पेंस बरकरार है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह पहले खुद यह फिल्म देखेगा और उसके बाद ही कोई आदेश सुनाएगा। कोर्ट सप्ताहांत में फिल्म देखेगा और सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा।
विवाद की वजह
CBFC की जांच समिति ने फिल्म में 29 आपत्तियां दर्ज की थीं। हालांकि संशोधन समिति ने इनमें से 8 आपत्तियां हटा दीं, लेकिन 17 अगस्त को प्रमाणन देने से इनकार कर दिया। इसके खिलाफ निर्माताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
CBFC की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभय खंडेपरकर ने कहा कि बोर्ड ने निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाई और निर्माताओं के पास सिनेमैटोग्राफ एक्ट के तहत अपील का विकल्प मौजूद है। दूसरी ओर, निर्माताओं के वकील रवि कदम ने दलील दी कि प्रमाणन रोकना उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है और योगी आदित्यनाथ से एनओसी मांगना CBFC के अधिकार क्षेत्र से बाहर है।अब सबकी निगाहें सोमवार को आने वाले हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं।