- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- Ghaziabad News: पत्नी पर ‘नोरा फतेही जैसी दिखने’ का दबाव, पति तीन-तीन घंटे कराता था वर्कआउट, न खाने
Ghaziabad News: पत्नी पर ‘नोरा फतेही जैसी दिखने’ का दबाव, पति तीन-तीन घंटे कराता था वर्कआउट, न खाने देता, गर्भपात तक हुआ

गाजियाबाद। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसका पति, जो सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर है, उसे बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसी दिखने और बनने का दबाव डालता था। इसके लिए वह रोजाना तीन-तीन घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता। अगर वह थकान या कमजोरी के चलते वर्कआउट न कर पाती तो उसे खाना तक नहीं दिया जाता।
महिला का आरोप है कि पति अन्य महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो देखता था और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता। इतना ही नहीं, सास-ससुर और ननद भी लगातार दहेज की मांग करते और गाली-गलौज व प्रताड़ना करते। गर्भावस्था के दौरान भी महिला को परेशान किया गया। आरोप है कि गलत खान-पान और मानसिक तनाव के कारण जुलाई 2025 में उसका गर्भपात हो गया।
पीड़िता ने बताया कि गर्भपात के बाद भी उसे किसी तरह का सहयोग नहीं दिया गया। मायके लौटने पर भी पति और ससुरालवालों ने वीडियो कॉल कर गालियां दीं और तलाक की धमकी दी। जब वह अपने माता-पिता के साथ ससुराल लौटी तो घर में घुसने तक नहीं दिया गया। तीज-त्योहार पर मायके से मिले गहने लौटाने से भी इनकार कर दिया गया।
महिला ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, गर्भपात कराने, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के आरोपों की जांच मेडिकल रिपोर्ट और अस्पताल के दस्तावेजों समेत सभी सबूतों व गवाहों के आधार पर की जाएगी।