Ghaziabad News: पत्नी पर ‘नोरा फतेही जैसी दिखने’ का दबाव, पति तीन-तीन घंटे कराता था वर्कआउट, न खाने देता, गर्भपात तक हुआ

गाजियाबाद। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उसका पति, जो सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर है, उसे बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसी दिखने और बनने का दबाव डालता था। इसके लिए वह रोजाना तीन-तीन घंटे एक्सरसाइज करने को मजबूर करता। अगर वह थकान या कमजोरी के चलते वर्कआउट न कर पाती तो उसे खाना तक नहीं दिया जाता।

शिकायत में महिला ने बताया कि पति अक्सर ताने मारता और कहता कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है क्योंकि उसे तो बॉलीवुड अभिनेत्री जैसी आकर्षक पत्नी मिलनी चाहिए थी। विवाह मार्च 2025 में धूमधाम से हुआ था, जिसमें लाखों रुपये खर्च हुए। दहेज में महिंद्रा स्कॉर्पियो, नकदी और गहने भी दिए गए, लेकिन इसके बावजूद पति व ससुरालजन और अधिक जमीन, कैश और महंगे सामान की मांग करने लगे।

यह भी पढ़े - लखनऊ में ऑनलाइन गेम की लत से परेशान इंटर छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

महिला का आरोप है कि पति अन्य महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो देखता था और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता। इतना ही नहीं, सास-ससुर और ननद भी लगातार दहेज की मांग करते और गाली-गलौज व प्रताड़ना करते। गर्भावस्था के दौरान भी महिला को परेशान किया गया। आरोप है कि गलत खान-पान और मानसिक तनाव के कारण जुलाई 2025 में उसका गर्भपात हो गया।

पीड़िता ने बताया कि गर्भपात के बाद भी उसे किसी तरह का सहयोग नहीं दिया गया। मायके लौटने पर भी पति और ससुरालवालों ने वीडियो कॉल कर गालियां दीं और तलाक की धमकी दी। जब वह अपने माता-पिता के साथ ससुराल लौटी तो घर में घुसने तक नहीं दिया गया। तीज-त्योहार पर मायके से मिले गहने लौटाने से भी इनकार कर दिया गया।

महिला ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, गर्भपात कराने, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के आरोपों की जांच मेडिकल रिपोर्ट और अस्पताल के दस्तावेजों समेत सभी सबूतों व गवाहों के आधार पर की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

31 अगस्त तक कराएं ई-केवाईसी, वरना राशन कार्ड से कट जाएंगे यूनिट 31 अगस्त तक कराएं ई-केवाईसी, वरना राशन कार्ड से कट जाएंगे यूनिट
लखनऊ, परख खबर। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को महत्वपूर्ण सूचना जारी की...
पोर्ट बना वैश्विक प्रतिस्पर्धा का चेहरा, ‘इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी’ से बदलेगा भारत का भविष्य
Bareilly News: फर्जीवाड़े से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्राएं करने वाली तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाएँ स्मार्ट विकास का मॉडल बनेंगी : मुख्यमंत्री योगी
मुरादाबाद : सात स्कूलों ने अब तक नहीं दिया आरटीई फीस का विवरण, बीएसए ने दी चेतावनी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.