- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- बदायूं: दुष्कर्म व जमीन हड़पने के आरोपों पर बोले विधायक हरीश शाक्य- षड्यंत्र रचकर फंसाने की कोशिश, क...
बदायूं: दुष्कर्म व जमीन हड़पने के आरोपों पर बोले विधायक हरीश शाक्य- षड्यंत्र रचकर फंसाने की कोशिश, किसी भी संस्था से जांच को तैयार

बदायूं। कोर्ट ने एक युवक के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए बिल्सी विधायक हरीश शाक्य समेत 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। पहले दिन कुछ भी कहने में असमर्थता जताने के बाद विधायक अब सामने आए हैं। उन्होंने इसे अपनी छवि धूमिल करने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र बताया। कहा कि उनका जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। वह किसी भी संस्था से जांच कराने को तैयार हैं।
रिश्तेदारों ने खरीदा होगा लेकिन उन्होंने पूरे रूपये दिए हैं। बैंक में इसकी पूरी डिटेल होगी। बरेली की फर्म माधव इंफ्रा ने रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया है। आरोप लगाने वाले युवक ने एसएसपी और आइजी से शिकायत की थी लेकिन संपत्ति का जिक्र किया था बाकी कोई आरोप नहीं लगाया था।
इसके अलावा युवक ने 17 सितंबर को दुष्कर्म की घटना की बात कही है जबकि 23 तारीख को सीओ ने माधव इंफ्रा और युवक को एक साथ बैठाकर बयान लिए थे। उस दौरान युवक ने अन्य किसी प्रकार की शिकायत नहीं की थी। कोर्ट का सम्मान करते हैं और पुलिस भी निष्पक्ष जांच करेगी। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।