Badaun News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इस्लामनगर। ससुराल जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव पिवारी निवासी राहुल उर्फ हितेंद्र पाल (28) पुत्र सूरजभान बुधवार देर रात अपनी बाइक से ससुराल, जो कि जिला संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में है, जा रहे थे। गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर भवानीपुर स्थित पुलिया के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को कुचल दिया। हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lucknow News: स्कूल से गैरहाजिर रहने पर दो शिक्षिकाएं सस्पेंड, अभिभावकों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को जिला बदायूं भेजकर मोर्चरी में रखवाया और गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों के अनुसार, राहुल पेंटर का काम करते थे और मकानों की पुताई करते थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भवानीपुर पुलिया पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। मोड़ होने के कारण सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.