आजमगढ़: पति की हत्या में पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने मंगलवार शाम एक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुये मामले में मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनोज राजभर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी, भांजा व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो चाकू बरामद किये।

अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने बताया कि पत्नी द्वारा ही पति की हत्या की साजिश रची गयी थी और भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चाकू मारकर हत्या की और पूरे घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर को नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति के मृत्यु अवस्था में पाये जाने की सूचना पुलिस को मिली जिसकी पहचान मनोज राजभर के रूप में हुई।

यह भी पढ़े - Varanasi News: मुठभेड़ में तितली गैंग का सरगना गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटना का अनावरण करने के लिए टीम गठित की। विवेचना के दौरान मृतक मनोज राजभर का भांजा शिवम राजभर और उसका साथी प्रिन्स प्रताप राजभर उर्फ लकी और मृतक की पत्नी ललीता देवी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में शिवम राजभर ने बताया कि वह अपनी मामी ललिता राजभर के कहने पर अपने मित्र प्रिन्स राजभर उर्फ लकी के साथ मिलकर आमगांव नहर के पास 26 सितम्बर की शाम चाकूओं से घोपकर अपने मामा मनोज राजभर की हत्या कर दिया था। ललिता ने बताया कि उसका पति मनोज राजभर आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने भांजे शिवम के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी, जिसमें भांजे का मित्र प्रिंस प्रताप राजभर ने उसकी मदद की।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
बलिया। पवित्र सावन माह में बलिया जनपदवासियों को रेल यात्रा के क्षेत्र में एक साथ दो बड़ी सौगातें मिली हैं।...
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा
Ballia News : बलिया में पुलिस विभाग में फेरबदल, राकेश कुमार सिंह बने शहर कोतवाल, मूल चंद चौरसिया को बैरिया और अनिल सिंह को सहतवार की कमान
Ballia News: ABVP के विरोध के बाद प्रशासन का एक्शन, कोतवाल लाइन हाजिर – DM ने कहा, "सारे गिले-शिकवे दूर करें"
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.