- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: लखनऊ में सड़क हादसे में रियल एस्टेट कर्मचारी की मौत, भाई ने अस्पताल पर लापरवाही का आरो...
Lucknow News: लखनऊ में सड़क हादसे में रियल एस्टेट कर्मचारी की मौत, भाई ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया

Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में एक सड़क हादसे में रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत कर्मचारी रमाकांत मिश्र (32) की मौत हो गई। वह शुक्रवार को अपने निजी कार्य से बाहर निकले थे। डालीगंज क्रॉसिंग के पास उनकी बाइक फिसल गई और वह दीवार से टकरा गए।
रात 11:30 बजे तक रमाकांत होश में थे और खुद बातचीत कर रहे थे। लेकिन रात 12 से 1 बजे के बीच अस्पताल स्टाफ ने उन्हें कोई दवा दी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। स्टाफ ने परिजनों को बताया कि रमाकांत ने अचानक रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया है। उस समय कोई सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं था। रात करीब 2 बजे डॉक्टर पहुंचे और रमाकांत की मृत्यु की पुष्टि की।
रमाकांत की शादी दो साल पहले दामिनी से हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी। हादसे के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।