Azamgarh News: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, नेपाल निवासी पति-पत्नी समेत तीन की मौत, चार घायल

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ स्नान कर नेपाल लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

नेपाल के श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

पुलिस के अनुसार, सभी यात्री नेपाल के रूपनदेही जिले के देवदार नगर पालिका के निवासी थे। ये लोग 15 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे और वापस लौटते समय आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: प्रेमिका से शादी की चाहत में पत्नी की हत्या, खाई में धक्का देकर साड़ी से घोंटा गला

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में दीपा (35), उनके पति गनेश (45) और गंगा (40) की मौत हो गई। वहीं, ऋतिक दूबे (21), कोपिला देवकला देवी (35), अविशंकर (25) और शुभम पोखराल (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

झपकी बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.