प्राथमिकता पर होगा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान : वेद प्रकाश गुप्ता 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट का दो दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार से एमपीएलएल आदर्श इंटर कालेज में शुरू हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से किया। 
   
इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों की हर समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए वह सदैव उनके साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षक वर्ग के लिए सदा कृतसंकल्प है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर एसएसवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। संगठन के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने कहा कि संगठन भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए ही बना हुआ है और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हम लोग सदैव तैयार रहते हैं। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने आह्वान किया कि इसी तरह एकत्रित व संगठित होकर किसी भी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण कराया जा सकता है। जिला सम्मेलन संयोजक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि भारी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति यह तय करती है कि संगठन शिक्षक समस्याओं के निस्तारण में सफल है। सम्मेलन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, दान बहादुर सिंह, केके यादव, प्रदेश महामंत्री घनश्याम तिवारी ने भी संबोधित किया।

सम्मेलन में पुरस्कृत किए गए 6 शिक्षक 

यह भी पढ़े - Sonbhadra News: सोनभद्र में एक करोड़ रुपये का अवैध गांजा बरामद, ट्रक चालक फरार

संगठन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 शिक्षक शिक्षिकाओं किरण सिंह, सुमन श्रीवास्तव, भोपाल सिंह, उदय नारायण तिवारी, ओम प्रकाश वर्मा, विनोद शंकर मिश्र को सम्मानित किया। अध्यक्षता कर रहे हैं प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बैरिया (बलिया)। समाजवादी पार्टी (सपा) के बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने जिले में बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर सरकार और...
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Ballia News: CHC बांसडीह में संचालित अवैध अमृत फार्मेसी पर बड़ी कार्रवाई, जिलाधिकारी के निर्देश पर सील
Basic Education News: स्कूल पेयरिंग योजना के खिलाफ बलिया के शिक्षकों ने जताया विरोध, बीआरसी गड़वार पर जुटी भारी भीड़
Ballia News : दोस्त के घर खाने गया युवक रहस्यमय हालात में लापता, अपहरण की आशंका से परिजन परेशान
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.