Ayodhya Ram Mandir : रामलला का अब तक 18 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, संडे को इतने लोग पहुंचे आशीर्वाद लेने

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश- विदेश से दर्शन के लिए आ रहे हैं. रामलहर के आगे शीतलहर फीका पड़ रहा है. प्रभु श्री रामलला के प्रति मन में अगाध विश्वास के साथ कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं का उल्लास कहीं से कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 6 दिनों में 18.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन पूजन किया है. रामलला का दर्शन करने 23 जनवरी को 5 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे. 23 जनवरी के बाद से लगभग 2 लाख श्रद्धालु हर दिन प्रभु श्रीराम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. रविवार को रामनगरी से लेकर मंदिर परिसर में दिनभर जय श्रीराम का जयघोष गूंजता रहा. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 3.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए. रोजाना दो लाख से अधिक श्रद्धालु श्रीरामलला के दरबार में सुगमता पूर्वक पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या का जो आंकड़े मिले हैं उसके मुताबिक 28 जनवरी तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं. वहीं अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में राम लला के दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में भक्तों को दर्शन में कोई परेशानी न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य व्यापक इंतजाम भी किए गए है.

रामलला की दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या

रामलला को पहले दिन चढ़ा था 3.17 करोड़ का चढ़ावा

अयोध्या के राम मंदिर में बालक राम यानी रामलला विराजमान होने के बाद पहले दिन यानी मंगलवार को 3.17 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ा. इसमें दान काउंटर और क्यूआर कोड का दान शामिल है. दो दिन में 7.5 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए. पहले दिन यानी मंगलवार को 5 लाख और दूसरे दिन यानी बुधवार को ढाई लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा​​​​​​ ने​ यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे. भक्तों ने काउंटरों के अलावा ऑनलाइन रूप से भी दान दिया है.

अयोध्या में पहले दिन खुद सीएम ने संभाला था मोर्चा

बता दें कि अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद मंगलवार को राम मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खुल गए थे. मंगलवार को दिनभर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही. दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थीं. भीड़ ज्यादा बढ़ने पर शाम करीब 4.00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से अयोध्या पहुंच गए थे. वह राम मंदिर पहुंचे और भीड़ का जायजा लिया. उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से राम भक्तों से अपील की कि दर्शन करने के लिए हड़बड़ाएं नहीं. भीड़ नॉर्मल होने के बाद अयोध्या आएं. वहीं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल DG प्रशांत कुमार व्यवस्था संभालने के लिए गर्भगृह में मौजूद रहे थे.

खबरें और भी हैं

Latest News

गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
लखनऊ : बिहार में उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और...
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Ballia News : शिक्षा के साथ अनुशासन भी सिखा रहा बलिया का यह आदर्श सरकारी स्कूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.