Auraiya News: युवक का शव जंगल में बबूल के पेड़ पर लटका मिला... तीन दिन पहले निकला था, जांच में जुटी पुलिस

औरैया में युवक का शव जंगल में बबूल के पेड़ पर लटका मिला। मृतक तीन दिन पहले घर से निकला था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

औरैया: अजीतमल क्षेत्र के ग्राम सिकरोड़ी में तीन दिन से लापता एक युवक का शव जंगल में बबूल के पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनो के अनुसार तीन दिन पहले घर से निकले युवक की वह रिश्तेदारियों व जानकार लोगो के यहां तलाश कर रहे थे।  

अजीतमल क्षेत्र की यमुना पटटी पर स्थिति ग्राम सिकरोड़ी निवासी राजा सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह 38 मजदूरी कर अपने परिवार पत्नी ऊषा सहित दो पुत्री अंजली, स्वाति व दो पुत्र सतेंद्र एवम जितेंद्र का भरण पोषण करता था। तीन दिन पहले घर से बिना बताए निकल गया था, जिसकी परिजन लगातार खोज कर रहे थे। रविवार की सुबह जब गांव के लोग जंगल की ओर गए तो वहां बबूल के पेड़ से शव लटका देखा।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में आग लगने से 18 झोपड़ियां जलकर राख, मवेशी जिंदा जले

मौके पर पहुंचे परिजनो की शव की पहचान राजा सिंह के रूप मे की। खबर पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह एंव चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने शव को पेड़ से उतरावाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पेास्टमार्टम के लिये भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मृतक गुरूवार की शाम घर से बिना बताये निकला था लेकिन परिजनो द्वारा इसकी कोई सूचना कोतवाली पर नही दी थी। रविवार को उसका शव जंगल में बबूल के पेड़ से लटका मिला है जिसका पंचनामा भरकर पेास्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Prayagraj News: पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला लापता छात्रा का शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका Prayagraj News: पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला लापता छात्रा का शव, परिजनों ने जताई दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
प्रयागराज। दो दिन से लापता 21 वर्षीय छात्रा सरिता पटेल का शव मंगलवार को सोरांव थाना क्षेत्र में कलंदरपुर पुलिस...
Prayagraj News: फ्लैट में पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप, पांच लड़कियां हिरासत में
आज का राशिफल 19 मार्च 2025: कुछ राशियों के लिए दिन रहेगा भाग्यशाली
Ballia News: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में दो अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मर्चेंट नेवी पति की हत्या, शव के टुकड़े ड्रम में भरकर सीमेंट से किया सील

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.