अमरोहा: धार्मिक स्थल आई युवती का कार सवारों ने किया अपहरण, तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

अमरोहा: मां के साथ धार्मिक स्थल आई युवती का कार सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस युवती की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है।

थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव निवासी किसान की 21 वर्षीया बेटी की शादी चार माह पूर्व नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। 24 अक्टूबर को युवती अपनी मां के साथ प्रसाद चढ़ाने नगर स्थित एक धार्मिक स्थल पर आई थी।

यह भी पढ़े - Gonda News: सहायता प्राप्त स्कूलों में फर्जी भर्ती का खुलासा, दो लिपिकों को ईओडब्ल्यू ने किया तलब

प्रसाद चढ़कर धार्मिक स्थल से बाहर जाते समय पहले से मौजूद तीन युवकों ने युवती को जबरन कार में बैठा लिया और अपने साथ ले गए। मां के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई। धार्मिक स्थल पर तैनात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही उमेश, पीतम और विशाल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। उनका कहना है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

युवती के अपहरण में पांच लोगों पर रिपोर्ट
गजरौला। घेर में लकड़ी लेने गई युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती 25 अक्टूबर की शाम लकड़ी लेने घेर में गई थी। आरोप है कि वहां से उसका अपहरण कर लिया गया। काफी देर तक भी वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। तब युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि तहरीर के आधार पर हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चकिया निवासी मुशर्रफ, राशिद, बिजनौर जिले के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव स्वाला निवासी नूर मोहम्मद व गांव रतनगढ़ निवासी मोहसिन और अफजाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.