अमरोहा: बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के सिर में मारी गोली, मौके पर ही मौत

अमरोहा। हसनपुर में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य सतपाल खडागवंशी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सतपाल खडागवंशी का शव गांव में स्थित तालाब के पास पड़ा मिला। क्षेत्र पंचायत सदस्य की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

बता दें, यह घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका की है, दरअसल यहां के निवासी सतपाल खड़कवंशी क्षेत्र पंचायत सदस्य थे, बुधवार की देर रात वह एक दावत में खाना खाकर लौट रहे थे, तभी वहां से लापता हो गए। इसके बाद देर रात उनकी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़े - Varanasi News: गंगा-वरुणा के उफान से फिर आई बाढ़, छतों और गलियों में हो रहा शवदाह, घरों में घुसा पानी

सिर में गोली लगने से सतपाल खडागवंशी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन जब सुबह उन्हें ढूंढते हुए तालाब के पास पहुंचे तो उनका शव देखकर परिजनों की चीख निकल गई। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.