- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- अमेठी: महिला से एक लाख रुपए की टप्पेबाजी, बैंक से पैसा लेकर घर जा रही थी महिला, हड़कंप
अमेठी: महिला से एक लाख रुपए की टप्पेबाजी, बैंक से पैसा लेकर घर जा रही थी महिला, हड़कंप

अमेठी। कस्बे के स्टेट बैंक से पैसा लेकर घर जा रही महिला शनिवार को टप्पेबाजी का शिकार हो गई। बाइक से पहुँचे दो टप्पेबाज महिला का एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। टप्पेबाजी की पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है।
इसी बीच दो अज्ञात युवक बाइक से पहुँचे और डिग्गी से पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद छोटेलाल मौके पर पहुँचा तो देखा कि डिग्गी खुली थी और पैसे गायब थे। उसने पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले दो व्यक्ति बाइक से यहां पर खड़े थे। टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर बाइक से जा रहे दोनों टप्पेबाजों की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पैसा गायब होने के बाद पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत अमेठी कोतवाली में की है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है। अगर शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: गगहा के एक कालेज में शोहदे करते हैं छात्राओं से छेड़छाड़, स्कूल प्रबंधक ने पुलिस से की शिकायत