- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अलीगढ़
- चंद्रशेखर के आने की सूचना पर सैकड़ों युवा जुटे:अलीगढ़ में हुए दलित युवक की हत्या के बाद परिजनों से मिल...
चंद्रशेखर के आने की सूचना पर सैकड़ों युवा जुटे:अलीगढ़ में हुए दलित युवक की हत्या के बाद परिजनों से मिलने आ रहे नगीना के सांसद

अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुए गौरव हत्याकांड के मामले में भीम आर्मी चीफ और नगीना के सांसद चंद्रशेखर रावण आज अलीगढ़ आ सकते हैं। वह यहां पर मृतक दलित युवक के परिवार जनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे और युवक के लिए इंसाफ की मांग करेंगे। सांसद चंद्रशेखर के आने की सूचना पर अलीगढ़ में सैकड़ों की संख्या में युवक जमा हो गए हैं। घंटाघर चौराहे पर सैकड़ों युव हाथों में पार्टी के नीले झंडे लेकर भीम आर्मी चीफ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी एलर्ट हो गया है और भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। 31 मई को हुई थी दलित युवक की हत्या अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगढ़ी निवासी दलित युवक गौरव पुत्र मुकेश कुमार की 31 मई 2024 को हत्या कर दी गई थी। पहले उसे अगवा किया गया था और फिर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गई थी।
इसके साथ ही सांसद चंद्रशेखर के आने के बाद भी लगातार उन पर नजर रखी जाएगी, जिससे कि जिले का माहौल शांतिपूर्ण रहे और किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। पुलिस लोगों को समझा रही है कि शांति बनाए रखें और बिल्कुल भी उग्र न हो। घंटाघर चौराहे पर सैकड़ों युवा जमा गभाना टोल में इंतजार के साथ ही युवा अलीगढ़ के घंटाघर चौराहे पर भी सांसद चंद्रशेखर का इंतजार कर रहे हैं। हाथों में नीले झंडे लेकर लगातार नारेबाजी की जा रही है और उनका इंतजार हो रहा है।
समाज के लोग हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते शहर में चारो ओर फोर्स तैनात कर दी गई है। घंटाघर चौराहे पर और आसपास के पूरे क्षेत्र में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। जिससे कि लोगों को शांत रखा जा सके और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। अगर सांसद चंद्रशेखर आते हैं तो जब तक वह अलीगढ़ में रहेंगे, फोर्स लगातार एक्टिव रहेगी। इसके लिए अधिकारियों ने फोर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं।