Agra News: आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटपाट के मामले में शामिल तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

आगरा। आगरा पुलिस ने लूटपाट की एक घटना में शामिल तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को राजामंडी स्टेशन के पास आर्य समाज मंदिर में पुजारी के घर में घुसकर इन बदमाशों ने लूटपाट की थी। राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सारा माल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में जख्मी हुए आरोपी की पहचान सलमान के तौर पर हुई है जबकि अन्य दो आरोपी सोनू उर्फ सुमन्त सोभहरी और अनिल कुमार हैं। 

यह भी पढ़े - कन्नौज: 8 साल की बच्ची की गवाही से उजागर हुई चाची की हत्या

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.