क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा  ने अपने नाम किया  मिस वर्ल्ड का ताज

मुंबई  : 27 साल बाद  मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मिस वर्ल्ड 2024 का फिनाले का आयोजन किया गया, जिसमें 117 देशों की सुंदरियों ने भार लिया था, जिनमें से एक भारत की सिनी शेट्टी  भी थी. हालांकि, सिनी टॉप 4 से बाहर हो गईं और प्रतियोगिता का ताज चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने अपने नाम किया. 

हाल ही में मिस वर्ल्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा की 71वें 'मिस वर्ल्ड' का क्राउन पहने एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वो हाथ उठाकर सभी का आभार व्यक्त करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिस वर्ल्ड चेक रिपब्लिक, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा  71वीं मिस वर्ल्ड हैं!! लेबनान की @yasminazaytoun फर्स्ल रनरअप रहीं. मिस वर्ल्ड के परिवार की ओर से बधाई और स्वागत, क्रिस्टीना!'.

यह भी पढ़े - दिल्ली: युवती से यौन शोषण के बाद एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

चेक रिपब्लिक की  क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा 

71वें 'मिस वर्ल्ड' का ताज अपने नाम करने वालीं क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा चेक रिपब्लिक की रहने वाली हैं. इतना ही नहीं, क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा की उम्र 27 साल है. क्रिस्टीना न केवल बला की खूबसूरत हैं, बल्कि काफी बुद्धिमान और सामाजिक कामों में अपना योगदान देने भी पसंद करती हैं और इस बात का अंदाजा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता से लगाया जा सकता है, क्योंकि ये न केवल सुंदरता का मुकाबला होता है, बल्कि सामाजिक कामों में योगदान और बुद्धिमत्ता को भी जाना जाता है, जिसमें क्रिस्टीना बखूबी बेहतर बैठती हैं. 

टॉप 4 से बाहर हुईं इंडिया की सिनी शेट्टी

हालांकि, इस प्रतियोगिता में भारत की और से साल 2022 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी सिनी शेट्टी भी मैदान में उतरी थीं, जो टॉप 4 से बाहर हो गईं, लेकिन उन्होंने इस प्रतियोगिता में टॉप 8 तक भारत को अच्छी तरह से रिप्रेजेंट किया. बता दें, मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले 9 मार्च, 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा, जो 27 साल बाद भारत में आयोजित किया गया था. इससे पहले साल 1996 में इस प्रतियोगिता को भारत के बेंगलुरु में आयोजित किया गया था.

खबरें और भी हैं

Latest News

गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
लखनऊ : बिहार में उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और...
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Ballia News : शिक्षा के साथ अनुशासन भी सिखा रहा बलिया का यह आदर्श सरकारी स्कूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.