इजरायल ने हमास आतंकवादियों' को बनाया निशाना 

गाजा : इजरायल की सेना ने सोमवार को एक बार गाजा सिटी के अल-शिफा अस्पताल को निशाना बनाया.  टैंकों और एयर स्ट्राइक से हमास शासित क्षेत्र के सबसे बड़े मेडिकल सेंटर पर हमला बोला गया. यह जगह मरीजों और विस्थापित लोगों से भरी हुई है.

इजरायल ने दावा किया कि 'सीनियर हमास आतंकवादियों' को निशाना बनाकर की गई छापेमारी के दौरान 20 फिलिस्तीनी ऑपरेटिव मारे गए और कई लोगों को हिरासत में लिया गया.

इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक बयान में कहा, 'ऑपरेशन के दौरान हमने 200 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.' उन्होंने कहा, 'हमने हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स के अंदर 20 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया और अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में 20 अन्य आतंकवादी मारे गए.'

मृतकों में फायक अल-मबौह भी शामिल था, जिसके बारे में हगारी का कहना है कि वह 'हमास के आंतरिक सुरक्षा संगठन में स्पेशल ऑपरेशन का चीफ था.' एएफपी के मुताबिक गाजा पुलिस के एक सूत्र ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मबौह फोर्स में ब्रिगेडियर जनरल था.

इजरायली सेना ने नवंबर में किया था अस्पताल पर हमला
बात दें इजराइली सेना ने पिछले नवंबर में अल शिफा अस्पताल पर हमला किया था. सेना ने उस वक्त दावा किया था कि हमास ने अस्पताल के भीतर और उसके नीचे एक कमांड सेंटर बना रखा था.

सेना ने कुछ अंडरग्राउंड कमरों तक जाने वाली एक सुरंग का भी पता लगाया था और अस्पताल के अंदर से हथियार बरामद किए थे. हालांकि दावों के मुकाबले सबूत कम होने की वजह से आलोचकों ने सेना पर नागरिकों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया था.

अस्पताल में हजारों लोगों ने ली है शरण

एपी के मुताबिक गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगभग 30 हजार लोग अस्पताल में शरण लिए हुए हैं, जिनमें मरीज, चिकित्सा कर्मचारी और वे लोग भी शामिल हैं, जो सुरक्षा की तलाश में अपने घरों से भागकर आए हैं.
अस्पताल में शरण लेने वाले लोगों ने कहा कि टैंकों और भारी हथियारों से लैस इजराइली बलों ने अस्पताल परिसर को घेर लिया और सेना ने अस्पताल के भीतर मौजूद लोगों पर गोलियां बरसाईं. उन्होंने कहा कि सेना ने कई इमारतों को निशाना बनाया और दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया.

खबरें और भी हैं

Latest News

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए सोनप्रयाग से केदारनाथ तक प्रतिष्ठित रोपवे परियोजना के लिए अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ को मिला एलओए
अहमदाबाद , 15 सितम्बर, 2025: अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (एईएल) को नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) से सोनप्रयाग को केदारनाथ...
Gorakhpur News: गोरखपुर में पशु तस्करों ने की युवक की हत्या, ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, अफसर घायल
इंडिका ईज़ी ने गणेश चतुर्थी के पंडाल एक्टिवेशन्स के दौरान महाराष्ट्र भर में हज़ारों भक्तों को साथ जोड़ा
पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया का दावा: इंडियनऑइल नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत जीतेगा 20 से ज्यादा मेडल
‘अदाणी सीमेंट फ्यूचरX’ भारत के नेक्स्ट-जेन लीडर्स तैयार करेगा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.