- Hindi News
- Top News
- Himachal Pradesh : राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल में बढ़ी राजनीतिक हलचल, मंत्री ने दिया इस्तीफा
Himachal Pradesh : राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल में बढ़ी राजनीतिक हलचल, मंत्री ने दिया इस्तीफा

Himachal Pradesh : विधान परिषद चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। कहा कि इसको लेकर मैंने प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को बता दिया है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं। वर्तमान हालात को देखते हुए मैं इस सरकार में नहीं रह सकता हूं।
#WATCH ...विधायकों के साथ कहीं न कहीं अनदेखी हुई है, विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है जिसके कारण हम आज इस कगार पर खड़े हैं...लगातार इन विषयों को पार्टी नेतृत्व के समक्ष भी उठाया गया है, लेकिन उसका जिस तरह से सरोकार लेना चाहिए था, वो नहीं लिया गया...: हिमाचल प्रदेश सरकार… pic.twitter.com/wfNfOCPVFG — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमने हमेशा कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सम्मान किया है, लेकिन विधायकों की शिकायत का समाधान नहीं हुआ। ये विधायकों की अनदेखी का ही नतीजा है कि हम राज्यसभा चुनाव हारे हैं। कहा कि मेरी निष्ठा पार्टी के साथ है, इसलिए खुलकर बोल रहा हूं।
पंचकूला से शिमला के लिए रवाना हुए कांग्रेस के बागी विधायक हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के जिन छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी और बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को अपना वोट दिया था, उन विधायकों को बीजेपी ने हरियाणा के पंचकूला में ठहराया था। अब विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के लिए वो विधायक शिमला के लिए रवाना हो गए हैं।