- Hindi News
 - भारत
 - खंडवा में मदरसे से 19 लाख के नकली नोट बरामद, इमाम गिरफ्तार
 
खंडवा में मदरसे से 19 लाख के नकली नोट बरामद, इमाम गिरफ्तार
                                                 खण्डवा : जावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े फर्जी करेंसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए मदरसे से 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से 500 और 100 रुपये के नकली नोटों के बंडल जब्त किए।
पुलिस का कहना है कि जब्त किए गए नोटों की शुरुआती गिनती में राशि करीब 19 लाख रुपये पाई गई है, जिनमें सबसे अधिक 500 रुपये के नोट शामिल हैं। सभी नोट दिखने में असली जैसे लग रहे थे, लेकिन जांच में फर्जी पाए गए।
आरोपी जुबेर अंसारी बुरहानपुर जिले का निवासी है और फिलहाल महाराष्ट्र के मालेगांव में इसी तरह के नकली नोट प्रकरण में गिरफ्तार है। पुलिस को संदेह है कि यह रैकेट मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों तक फैला हो सकता है।
ASP तारनेकर के अनुसार, मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और बरामद नोटों की विस्तृत गणना की जा रही है।
