खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुरू किया जाएगा अवैध अफगान नागरिकों के निष्कासन का अभियान, पाकिस्तान सरकार ने लिया फैसला

पेशावर। पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने अवैध रूप से रह रहे हजारों अफगानों को प्रांत की राजधानी पेशावर से उनके देश भेजने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) सरकार ने यह घोषणा पाकिस्तान में रहने वाले अवैध अफगान नागरिकों के निर्वासन के बीच की है।

 इस कार्रवाई के कारण देश में वर्षों बिताने के बाद अब तक लगभग 3,40,000 अफगानों को पाकिस्तान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘केपीके प्रांत सरकार ने पेशावर से अवैध तरीके से रह रहे अफगानों को बेदखल करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है।’’ 

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने पहले कहा था कि सुरक्षा चिंताओं के कारण निर्वासन आदेश जारी किया गया है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि इस साल देश में हुए 24 बड़े आतंकवादी हमलों में से 14 को अफगान नागरिकों ने अंजाम दिया था। हालांकि, तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका के प्रभावशाली सांसद ने चीन के राष्ट्रपति की आवभगत पर उठाए सवाल

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.